चल जाग उठो नौजवानों
देर अभी भी हुई नहीं ...................
करना बहुत काम है तुमको
स्वर्णयुग फिर से लाना है
भारतमाता का स्वर्णसिंघासन
फिर से तुम्हें सजाना है
तू लाल लाडला अपनी माँ का
आँचल का तारा दुलारा है
पुकार रही आज भारतमाता
देर अभी भी हुई नहीं ....................
फिर से तिरंगा फहराना है
भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाना है
ले कसम सच्चे सपूत का
करना है तुम्हें उद्धार देश का
लूट हत्या भ्रष्ट्राचार मिटाना है
सदियों से अग्रसर मेरा भारत
अब और न कुछ खोएगा
जागा देश का नौजवान है
देर अभी भी हुई नहीं..................
रंजना वर्मा
सटीक और वर्तमान का सार्थक सच
ReplyDeleteसुंदर प्रस्तुति
बहुत बहुत बधाई
आग्रह है मेरे ब्लॉग jyoti-khare.blogspot.in
में सम्मलित हों ख़ुशी होगी
आपका आभार
ReplyDelete